मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव:
दोस्तों गांव में न्यू मन्दिर जब बनता है तो मन्दिर की मूर्ति पर प्रतिष्ठा करवाई जाती है सभी गांव वाले उसकी तैयारी बडी जोरो-चोरो से करते है गांव के हर जाति के लोग उसमें हिस्सा लेते है । जिसके कई प्रकार के चढावे लिये जाते है जैसे : मूर्ति का चढावा जिसमें मूर्ति को मन्दिर में रखने व लाने का सभी खर्च उस का एक आदमी का रहता है और भी कई प्रकार के चढावे फुल वर्षा, रथ का चढावा, हवन में बढने का चढावा आदि चढावे की बोली होती है।
प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका:
प्राण प्रतिष्ठा की पत्रिका जो हर गांव में दी जाती है जो कई पैजों की होती जिसमें चढावे, बोली, पावन सानिध्यकार्यक्रम की विधि, महाप्रसादी, आदि के बारे में पुरा विवरण होता है। पत्रिका 10 से 80 पैजों से अधिक की होती हैजिसकी डिजाईन व प्रिंट का काम बहुत बारीकी से होता है। डिजाईन की बात करे तो अलग अलग प्रकार की डिजाईन होती हैकवर पैज, बैक पैज हमेशा कुछ हट के होते है। बाकी पैज शानदार डिजाईन किये हुए मिलते है। आज हम को शानदार पत्रिका की डिजाईन सीडीआर फाइल देने वाले है जो बहुत की आपके काम की है जो आपका किमती समय बचाऐंगी। उम्मीद करते है ये डिजाईन आपको पसंद आ जाये।
· Format : CorelDraw X13 (cdr)
· Color mode : CMYK
· Free fonts : Yes
· Color version : MIX
· Resolution : 300 DPI
· Full Editable : Yes
· Font Include : All Font
- मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कैसे की जाती है
- प्राण प्रतिष्ठा पुस्तक pdf
- मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त
- महादेव जी का प्राण प्रतिष्ठा पत्रिका
- भगवान की पत्रिका |
- भगवान की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा
- Bhagwan Patrika Design For Cdr File
0 Comments