Hot Posts

10/recent/ticker-posts

Hindi Font Style Download I Hindi Font Download I हिन्दी फान्ट डाउनलोड

 




DOWNLOAD


Specification Hindi Font Style Download I Hindi Font Download  Template

·         Format : CorelDraw X11 (cdr)

·         Color mode : CMYK

·         Free fonts : Yes

·         Color version : MIX

·         Resolution : 300 DPI

·         Full Editable : Yes 

·         Font Include : All Font


COMPUTER में Hindi Font कैसे install करें – How to install Hindi Font in Computer?

Hello Friends! How are you? दोस्तों जब हमे अपने computer में हिंदी typing करने की जरुरत पड़ती है तो उस समय computer में हिंदी font install होना जरुरी है चाहे हम Google Hindi input tool software की मदद से हिंदी लिख रहें हो या फिर directly keyboard की मदद से हिंदी लिख रहें हो| दोनों ही स्थिति में computer में हिंदी font install रहना जरुरी है तभी आप अपने computer में हिंदी लिख पाएंगे|

ऐसे Windows 10 में हिंदी font install करने की जरुरत नहीं पड़ती है लेकिन कभी कभी ऐसे हिंदी fonts की आवश्यकता पड़ती है जो हमारे computer में पहले से नहीं होता है तो ऐसे स्थिति में हमे पहले Hindi Font download करना पड़ता है और उसके बाद उसे अपने computer में install करना पड़ता है|

अगर आपको छोटा मोटा काम के लिए हिंदी लिखना है जैसे MS Word में या फिर Word pad में हिंदी लिखना है तो आपको कुछ fonts already installed मिल जायेंगे लेकिन बहुत सारे computer में ये fonts available नहीं होता है इसलिए आपको अलग से अपने computer में font को install करना पड़ता है|

बहुत सारे लोग जो की computer के field में नए होते हैं और जो पुराने होते हैं उनमें से भी कुछ लोग को हिंदी font install करने नहीं आता है लेकिन दोस्तों Hindi font को install करना बहुत ही आसान है तो चलिए आपको हम हिंदी font install करने सिखाते हैं|
Computer में Hindi Font कैसे install करें – How to install Hindi Font in Computer?

यदि आप अपने computer में हिंदी font install करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले हिंदी font download करना होगा| आपको हिंदी font internet पर बहुत सारे website पर मिल जायेंगे लेकिन कुछ website पर सभी fonts एक जगह पर नहीं होते हैं इसलिए मैंने सभी fonts के एक जगह पर रखकर एक folder बनाया है जिससे user को आसानी हो|


Step 1: Font को download करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर click करना होगा (Click here to download Hindi Font)


Step 2: जब आप Font को download कर लेंगे तो उसके बाद आपको अपने computer में जहाँ पर Font का folder download हुआ है उसे open करना होगा| यह folder Rar file में होगा जिसे सबसे पहले extract करना होगा| Extract करने के लिए सबसे पहले Font folder पर write click करें| अब उसके बाद Extract to Fonts/ option पर click करें|

Step 3: अब आपका font extract होने में कुछ समय लगेगा| जब font extract हो जायेगा तो एक simple folder में convert हो जायेगा| अब उस folder को open करें और उसके बाद जितने भी fonts हैं उन्हें Ctrl + A click करके select करें यानि की सभी font को एक साथ select करें|

Step 4: Select करने के बाद Font पर right click करें| 
आप जैसे ही right click करेंगे तो एक drop down menu show होगा जिसमें Install के option पर click करें| अब आपका font install होने लगेगा| Step 5: कभी कभी आपको एक message show होगा की यह font already installed है तो उसको No करके दुबारा install होने से रोक सकते हैं|अब आपका font कुछ समय बाद पूरी तरह से install हो जायेगा| उसके बाद आप आसानी से कहीं भी जैसे फोटोशोप में हिंदी लिख सकते हैं|
Conclusion and Final Word

दोस्तों जब हम अपने computer को format करते हैं या फिर जब हम शुरू शुरू बार computer लिए होते हैं तो शायद कोई कोई computer में हिंदी font install नहीं होते हैं जिसके कारण आपको designing करने वाले software में हिंदी लिखने में प्रॉब्लम आती है| लेकिन आप अलग से Hindi Font को install करके designing वाले software में भी हिंदी लिख सकते हैं|


मैंने इस पोस्ट में बताया की Computer में Hindi font कैसे download और install करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ ये भी बताये की यह पोस्ट आपके लिए कितना helpful रहा
Post Navi

Post a Comment

0 Comments